बंद करे

    इतिहास

    मध्य प्रदेश शासन विधि और विधाई कार्य विभाग की अधिसूचना क्र. ३०५२५ भोपाल दिनांक १३/११/१९६९ के द्वारा भारत के संविधान के अनुच्क्षेद २३३ द्वारा प्रद्दत शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवं उच्च न्यायालय के परामर्श से जिला न्यायालय सतना की स्थापना की गई थी |

    जिला स्थापना में प्रथम जिला न्यायाधीश के रूप में श्री वाई. पी. पंडित पदस्थ किये गए थे , जिला न्यायाधीश की पदस्थापना के साथ साथ मुख्यालय सतना में एक अपर जिला न्यायाधीश , एक व्यहार न्यायाधीश वर्ग एक तथा दो व्यहार न्यायाधीश वर्ग दो की न्यायालय की स्थापना की गई थी तथा तहशील मैहर एवं नागोद में भी व्यहार न्यायाधीश वर्ग दो की एक-एक नयायालय स्थापित की गई थी |